Tuesday, September 29, 2009

सुरूआत..

राम राम साय ....
अभी कोई २-३ साल ही शायद हुए हैं जब से ब्लॉग का सिस्टम चला है या हो सकता है की पुराना हो ,
पर मेरी नजर में तो ये उसी वक्त आया था ॥
सुनते और पढ़ते थे की "फलाना जी" ने अपने ब्लॉग में ' कुछ ' लिखा है...
हालाँकि मेरे यहाँ तक जो ब्लोगिंग की न्यूज़ आती हैं वो सामान्यतया अभिनेता , अभिनेत्री की होती हैं ...
एक श्रीमान दुसरे के बारे में कुछ भला बुरा कहते हैं तो दूसरा अपने वाले ब्लॉग में वापस आग उगलता है ...
अभी तक मेरी जानकारी में येही कुछ था॥
और हाँ मुझे १ बात जरूर सता रही है की वो श्रीमान तो काफ़ी "फेमस" हैं सो जनता उनके ब्लॉग तक पहुँच जाती है ,पर मुझ जैसे अज्ञात के ब्लॉग पर कौन अपनी नजर डालने में वक्त बर्बाद करेगा !!
इस मामले में मैं सोशल नेट्वर्किंग साइट्स से काफी प्रभावित हूँ जहाँ आप इधर उधर काफ़ी लोगो से जुड़ सकते हैं और अपनी बात कह भी सकते हैं ....
और हाँ मैं श्रीमान रामकुमार की कडवासरा को जरूर धन्यवाद दूंगा , जिनके माध्यम से मैं यहाँ इस ब्लोगिंग के माहोल में आया ...

9 comments:

  1. अब आपने ब्लॉग जगत में कदम रख ही दिया है तो कुछ दिन में आप सोशल नेट्वर्किंग साइट्स को भूल जायेंगे | आप सोचते ही रह जायेंगे कि आपका लिखा पढने के लिए कौन कहाँ से कैसे आया | आप तो लिखते रहे ब्लॉग वाणी और चिट्ठाजगत आपके लिखे को पढने वाले पाठक अपने आप भेजते रहेंगे |

    आपको हिंदी ब्लॉग जगत से जोड़ने हेतु रामकुमार जी कडवासरा का हार्दिक आभार |

    ReplyDelete
  2. लो जी, ताऊ आगये ना. अब आप तो लिखते रहो जी. और भाई आप तो म्हारे ही जिले के हो तो अब आना जाना मिलना लगा ही रहेगा. म्हारे लायक सेवा पानी अवश्य बतायें. और रतनसिंह जी भी वहीं के हैं. बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. और ये वर्ड वैरीफ़िकेशन हटा लिजिये..तो ज्यादा आसानी रहेगी,

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. भाई साहब
    ब्लॉग की दुनिया में आपका स्वागत है
    लगता है आप अब ऑरकुट को छोड़ देंगे क्यो की मेरे साथ भी यही हुआ
    जब से ब्लॉग शुरु किया है तब से ऑरकुट याद ही नही आता
    मेरा ब्लॉग
    indiacurrentgk.blogspot.com है
    जिसे आप www.currentgk.tk पर भी देख सकते है
    मेरा ब्लॉग राजस्थान के छात्रों की सहायता के लिये है
    और मिले हुए बहुत दिन हो गए है कभी सीकर आओ तो याद करना
    ok bye .............

    ReplyDelete
  5. chaliye achchha hai ki aap yahaa aa gaye. aapne pahla ehsas se judne ki baat ki hai. aap apni mail dekhen. poora vivran hamne bhej diya hai. usko poora karen aur aap bhi seedhe seedhe post yahaan likh sakte hain.

    ReplyDelete
  6. बगडिया जी अब कुछ लिखना तो शुरू कीजिए हम तो आपकी पोस्ट का कई दिनों से इंतजार कर रहे है |

    ReplyDelete
  7. बगडिया जी अब कुछ लिखना तो शुरू कीजिए हम तो आपकी पोस्ट का कई दिनों से इंतजार कर रहे है

    ReplyDelete
  8. बगडिया जी अब कुछ लिखना तो शुरू कीजिए हम तो आपकी पोस्ट का कई दिनों से इंतजार कर रहे है |

    ReplyDelete
  9. बगडिया जी अब कुछ लिखना तो शुरू कीजिए हम तो आपकी पोस्ट का कई दिनों से इंतजार कर रहे है |

    ReplyDelete