Friday, August 13, 2010

मैं हूँ बिजी ...

राम राम साय जी !

बहुत दिन हुए नेट पे आये और कुछ लिखे ..हमेशा ये ही सोचता रहा ही मैं तो बिजी हूँ !!
कल सोचा की भाई तू इतना भी कहाँ बिजी है की अपने साथियों के हाल चाल भी न पूछे तो आज फटाफट से इधर बापर गया हूँ !!
शायद आदमी अपनी ज़िन्दगी में हर पल ही ये सोचता रहता है की वो बिजी है ... और जब उसके ठाले होने का वक़्त आता है तो वो शायद उसका अंतिम समय ही होता है ...
मैं तो आज इसी बात से घबराकर इधर आया हूँ और मौज-मस्ती के अन्य कामों में भी लूम गया हूँ....
क्या पता कब वो ठाले होने का टेम आ जाए हेहेहेहे !!
एक तो अपने साथ गलत बात ये की है भगवन ने, की हमें बताके नहीं भेजा की भाया तेरे हिस्से में कितने दिन लिखे हैं ... वरना  उस हिसाब से सब काम एडजस्ट कर लेते ....
अभी पचीस साल तो कैरियर बनाने में लग गए...और चारों तरफ देखते हैं तो लगता है की भाया अभी तो बहुत काम और करने होंगे...ये उम्र तो इसी टंटे में निकल गयी दिखती है ...
खैर जो भी है ये तो मुझे सबकी ही परेशानी दिखती है... है न ?
अजी चिंता मत कीजिये फुर्सत का भी टेम आएगा... मेरी तरह आप भी इंतज़ार कीजिये उसका ...
आएगा नहीं तो जाएगा कहाँ !!
तो इधर सब मौज है आजकल, अच्छी बारिश हो रही राजस्थान में पर सरकार को भरोसा था की मह नहीं आएगा सो उन्होंने कोई तैयारी नहीं की थी पहले से सो इस चक्कर में जयपुर ने एक घंटे की बारिश में ही बाढ़ के दर्शन भी कर लिए हैं , कोलेजों में भी बढ़िया राजनीती फल-फूल रही है, रोज बीस-तीस छात्र भूख हड़ताल पे ही रहते हैं उधर !!
सब चंगा है ....
वैसे मैंने भी आजकल बिजी होने के कुछ बढ़िया तरीके तलाश लिए हैं ....उधर ही लगा हूँ ...
जय खाटू श्याम जी की !!
राम राम सा...अठे ही हाँ याद कर लीज्यो !!